उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के वार्ड नंबर तीन संजय नगर निवासी गोविंद मजदूरी करता है। गोविंद इलाके में अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले गोविंद के बड़े बेटे विक्की को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन परिवार इस बात से अंजान था।
कुत्ते के काटने के बाद विक्की असमान्य हरकतें करने लगा बीते दो जून रविवार की सुबह से ही विक्की लोगों को काटने के लिए दौड़ने लगा। यहां तक की विक्की अजीब हरकतें भी करने लगा। विक्की ने सबसे पहले अपने पिता गोविंद की उंगली में काटा इसके बाद विक्की ने अपने दोनों छोटे भाइयों को भी काट लिया।
बेकाबू विक्की पर किसी तरह परिजनों ने काबू पाया और रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल में भी विक्की के मुंह से लगातार लार टपक रही थी। जिला अस्पताल रुद्रपुर में हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन यहां उपचार के दौरान विक्की की मौत हो गई। चिकित्सकों ने गोविंद और उसके दोनों बच्चों को भी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने की हिदायत दी है। किशोर के मौत के बाद से परिवार सदमे में है। उधर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।