रुद्रप्रयाग। पहाड़ों के काश्तकार जंगली जानवरों से आतंकित तो हो ही रहे हैं, साथ ही वन्य जीव सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
यह ताजा वीडियो जखोली विकासखंड की ग्राम पंचायत प्रधान ललूड़ी शीला भंडारी द्वारा अपने मोबाइल से शूट किया गया है। घटनास्थल जखोली मोटर मार्ग के नजदीक का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुअरों की टोली सरे आम सड़क मार्ग पर पर घूम रही है। ग्राम प्रधान ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए वन विभाग से जंगली जानवरों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की ही 50 वर्षीय महिला रैजा देवी गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। फिर भी वन विभाग हर घटनाक्रम को अनदेखा करता रहता है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करेगा तो इसके लिए स्थानीय जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।