लंबे समय से विवादों में चल रहे हरिद्वार पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ सुर्खियों में बने हैं इनकी बदतमीजी और वाहियात जग जाहिर है।
हाल ही में एक महिला के साथ इनका वीडियो बीएफ वयरल हुआ था।
जनाब अब ऋषिकेश पुलिस से भिड़ गए।
यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित यानी रात्रि के समय वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को पकड़ा गया है। जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी कार को सीज करते हुए भद्राकाली पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया।
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। बीते दिनों उनका सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक महिला के बाल सवार रहे हैं। यह वीडियो राजनीतिक हल्का में चर्चा का विषय बना है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पूर्व विधायक के गले एक नई मुसीबत आन पड़ी।
पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की कार में सवार लोग बीते मंगलवार की रात बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। चार धाम यात्रा को देखते हुए पुलिस दिन-रात यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। रात्रि 8:00 बजे के बाद किसी भी सवारी गाड़ी को यात्रा मार्ग पर जाने और आने की अनुमति नहीं है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस टीम सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। 9:45 बजे उत्तराखंड के विधायक की पट्टी लगी एक कार बद्रीनाथ मार्ग से वापस लौट रही थी। वाहन के भीतर हालांकि पूर्व विधायक नहीं थे। वाहन में उनका कोई रिश्तेदार बैठा था।