
रामनगर। विवादों में चल रहे भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल की मनमानी रोकने का नाम नहीं ले रही है। प्रमोद नैनवाल और सतीश नैनवाल दोनों भाजपा की आड़ में मनमर्जी करने पर उतारू हो रखें हैं
।

पीड़िता की बालिका नंदिनी गोस्वामी ने बताया है कि मेरे पिता को जबरन प्रताड़ित किया जा रहा है।
भविष्य में अगर मेरे पिता को कुछ होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी विधायक रानीखेत की होगी। इस विषय में जब हमने विधायक जी से संपर्क करने की बात करी तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
जाहिर सी बात है विधायक जी गलत हैं।






