पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीक पुनेडी गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को मुस्लिम समुदाय के युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने तथा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता ने कहा है कि मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद आफताब निवासी माधोपुर पश्चिम दिल्ली द्वारा उसकी पुत्री को बहला फुसला और डरा धमका कर अपने साथ ले गया, उनकी पुत्री को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया।
साथ ही तहरीर में उन्होंने कहा है कि इस युवक द्वारा उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर घर से 60 से 70 हजार की नगदी व लड़की की शादी के लिए बनाए गए जेवरात को भी चुराने का आरोप लगाया है।
मुस्लिम युवक पर यह भी आरोप लगाया है कि लड़के की मांग पूरी न किए जाने के बाद उसने लड़की की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि इस मामले में अभी धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है आगे भी पुलिस जांच कर रही है।
हालांकि धारा 151 शांति भंग की है, जो की एक साधारण सी धारा है। मामले में गंभीर धराएं ना लगाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।