ऋषिकेश। साल भर बीत जाने के बाद भी सड़क पर गुंडागर्दी करने वाले ऋषिकेश विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीते वर्ष 2023 में 2 मई को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आरएसएस कार्यकर्ता सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर प्रजापति के साथ सड़क पर सरे आम मारपीट करी थी।
शुरुआत में इसे ‘गोदी मीडिया’ ने मंत्री पर हमला बताया था, लेकिन कुछ देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसमें साफ दिख रहा था कि मंत्री जी, उनके गनर और सहायक सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर प्रजापति को बीच सड़क पर पीट रहे हैं। इसके बाद प्रदेश भर की राजनीति गरमा गई थी। हालांकि इसके बाद सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर प्रजापति पर अनेक मुकदमे दर्ज हुए, इसी कड़ी में धर्मवीर प्रजापति पर पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। लेकिन मजाल है गुंडागर्दी कर रहे अपने मंत्री पर सरकार ने कोई कार्यवाही की हो!
वहीं प्रदेश भर में बेरोजगारों के हाल बुरे हैं, लेकिन मंत्री जी मीडिया में बयान देते हैं कि ”जल संस्थान में वैकेंसी थी तो मैंने अपने बेटे को लगा दिया”।
हालांकि फिलहाल ऋषिकेश विधायक और वित्त मंत्री लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन बेरोजगारों के हितों में उन्होंने एक मंत्री के रूप में सुसज्जित नीति नहीं बनाई, तो ऋषिकेश विधानसभा की अगली डगर उनके लिए मुश्किल है।