देहरादून। बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 12 घंटे तक लंबी पूछताछ करने के बाद मंगलवार आज कांग्रेस नेता हरक सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस पूछताछ पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि पाखरो टाइगर सफारी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, यदि यह बन जाए तो इससे प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मैंने एक भाषण दिया था, जिस कारण भी मुझसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के बारे में कहा कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने सारा दोष भाजपा पर मढ़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। यदि पाखरो टाइगर रिजर्व मामले में मेरा दोष सिद्ध होता है तो मैं हर सजा को भुगतने के लिए तैयार हूं।