गैरसैण। मूल निवास और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर गैरसैंण में प्रदेश भर से आंदोलनकारी का हुजूम उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में आंदोलनकारी प्रदेश के सभी जिलों से गैरसैंण पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में रैली निकालने वाली है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दल अपने झंडे और बैनरों के साथ आंदोलन में शरीक होकर आंदोलन का श्रेय लेना चाह रहे हैं, लेकिन मूल निवास और भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने इसे गैर राजनीतिक आंदोलन बताया है और सभी से निवेदन किया कि वह किसी पार्टी विशेष के झंडे को लेकर जुलूस के साथ ना चले। लेकिन हासीए पर चल रहा उत्तराखंड क्रांति दल के समर्थक अपने झंडा उतारने को लेकर तैयार नहीं है। इसको लेकर संघर्ष समिति और यूकेडी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। यूकेडी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पुलिस को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। फिलहाल बातचीत कर यूकेडी कार्यकर्ताओं को समझाया जा रहा है।
आगे की अपडेट जानने के लिए बनए रहें ukdetails.com पर।