चमोली जिले में बादल फटने की जानकारी मिल रही है। जिस कारण कई हेक्टेयर फसल भी बाढ़ की तबाही मे बर्बाद होने की सूचना आ रही है। वहीं कई आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर विकासखंड नंदानगर के ग्राम धुरमा में मंगलवार सुबह बादल फटा गया, जिसके बाद मोक्ष में नदी भारी उफान देखने को मिल रहा है, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
बादल फटने के बाद नदी का विकराल रुप देख लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।फिलहाल किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण नुकसान की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल SDRF की टीम को रवाना कर दिया गया है।