रानीखेत से भाजपा विधायक डा प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल उर्फ राजू और भांजे संदीप बधानी द्वारा कल ग्राम प्रधान सीम संदीप खुल्वे साथ जमकर मारपीट की गई। इतनी मारपीट के बाद भी थाना क्षेत्र भतरोजखान ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की। शायद पुलिस विधायक के दबाव में थी।
इसके बाद क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा थाने में हंगामा काटा गया।
इनकी गुंडागर्दी और तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने और मुकदमा दर्ज करवाने हेतु थाना भतरोजखान में आज श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) कैलाश पंत , पूर्व ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत धन सिंह रावत ,गिरीश पांडे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा त्रिलोक सिंह भंडारी , ग्राम प्रधान हवली देवेश खुल्वे,सैनिक संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी, अंबादत्त खुलबे, धर्मानंद पांडे ,गोपाल सिंह रावत जी, प्रकाश चंद्र खुलवे , राजेंद्र सिंह बिष्ट ,रमेश खुलवे ,धर्मानंद जोशी, अम्बादत ,रोहित नेगी , सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह रावत , यशपाल सिंह भंडारी ,दीपक बिष्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा त्रिलोक सिंह भंडारी ,कुबेर सिंह बिष्ट , सहित सभी क्षेत्रवासी थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे। चार घंटे थाने में डटे रहने के बाद धारा 323,504,506 के तहत सतीश नैनवाल और संदीप बधानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
भाजपा विधायक के खिलाफ भाजपाई
पूरे घटनाक्रम में यह देखने को मिला कि रानीखेत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के खिलाफ सभी भाजपाई एकजुट हुए और उनके भाई सतीश नैनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग करते रहे।
यहां बता दे विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई सतीश नैनवाल उद्यान घोटाले में आरोपी भी हैं, जिस पर सीबीआई जांच चल रही है।