भारत नेपाल सीमा पर बनबसा में तैनात एसएसबी की 57वीं वाहिनी ने विशेष सूचना पर भारत से नेपाल जा रहे दो संदिग्धों के सामानों की जांच की। बनबसा में रोक कर तलाशी लेने पर उनके पास कुछ अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 जिंदा राउंड पाए गए। इसके बाद दोनों को सामान सहित हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना बनबसा के हवाले किया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सतीश नैनवाल (40) पुत्र तारा चंद्र दत्त, निवासी नैनीताल और दूसरे ने अपना नाम दिनेश चंद्र (47) पुत्र श्री राम निवासी अल्मोड़ा बताया है। यह दोनों इन जिंदा राउंड को भारत से नेपाल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन एसएसबी की मुस्तैदी के चलते दोनों को बनबसा में धर-दबोचा।
विधायक का भाई और ड्राइवर है आरोपी
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक वर्तमान भाजपा विधायक का भाई है। पूर्व में भी विधायक और उसका भाई अपनी कारगुजारियों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। दूसरा पकड़ा गया आरोपी विधायक का घरेलू ड्राइवर बताया जा रहा है। विधायक का भाई और नौकर भारत से नेपाल रिवाल्वर की गोलियां पहुंचाने के लिए जा रहे थे लेकिन पकड़े गए।