पौड़ी। अंकिता भंडारी हत्याकांड लंबे समय से प्रदेश और देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंकिता हत्याकांड में काफी समय से जूझ रहे युवा पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद मामला और बढ़ गया है। बीते तीन दिन पूर्व पौड़ी पुलिस ने उन्हें मुख्यालय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी का कारण पौड़ी पुलिस ने राजा कोहली नामक व्यक्ति द्वारा एसटीएसटी में मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। हालांकि मामला दो वर्ष पुराना था।
पटवारी संघ के एक सदस्य ने नाम न छापने पर बताया है कि जो भी उनकी गिरफ्तारी हुई है, सभी गैरकानूनी है। प्राथमिक रिपोर्ट उस क्षेत्र के पटवारी ने दर्ज करी थी, जिसमें की आरोप निराधार थे। पुलिस ने क्यों गिरफ्तारी करी यह वही जाने।
बहरहाल प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार में पत्रकारों की गिरफ्तारी एक आम बात हो गई है।