देहरादून के आरटीआई कार्यकर्ता, अधिवक्ता विकेश नेगी को दून पुलिस की रिपोर्ट के बाद देहरादून डीएम ने नेगी को जिला बदर कर दिया था। पुलिस ने बकायदा ढोल बजाकर विकेश नेगी की मुनादी कर उन्हें टिहरी जनपद की सीमा पर छोड़ दिया गया था। उन पर छह माह के लिए देहरादून मे प्रवेश पर प्रतिबंध था।
जिला बदर के इस आदेश के खिलाफ विकेश नेगी ने गढ़वाल कमिश्नर के यहां गुहार लगाई।
शनिवार को विकेश नेगी के वकील जीसी शर्मा, अनु पंत और एस के सुन्द्रियाल ने जिला बदर की प्रशासन की कार्यवाही का तर्कसंगत विरोध किया।
सभी दलीलें सुनने के बाद कमिश्नर विनय शंकर पांडे नई अधिवक्ता विकेश नेगी के जिला बदर की कार्रवाई को निरस्त कर दिया है।
यहां बता दें कि एडवोकेट विकेश नेगी ने आरटीआई के माध्यम से दून मे की बड़े खुलासे कर सफेदपोशों की नाक में दम कर रखा था।
उनकी जिला की कार्यवाही का बार एसोसिएशन सहित तमाम संगठनों ने विरोध किया था। अब उनके दून में स्वागत के लिए शानदार तैयारीयां की जा रही हैं।