शाहजहांपुर। रोजा पुलिस ने एक महिला पत्रकार शहाना बेग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
पुलिस के अनुसार जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर संबंधित महिला पत्रकार के विरुद्ध रंगदारी मांगने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में अब निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और दोषियों के खिलाफ किस तरह की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







