बदरी केदार मंदिर समिति में सरकार ने बीडी सिंह को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले उन्हें केवल सलाहकार के रूप में बीकेटीसी में नियुक्त किया गया था. लेकिन बीकेटीसी में इस बार सरकार द्वारा उनका कद और बढ़ाया गया है।
बदरी-केदार मंदिर समिति में अब तक का सबसे सफलतम कार्यकाल पूरा करने वाले रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को बदरी केदार मंदिर समिति में कद बढ़ाया गया है। उन्हें अब बदरी केदार मंदिर समिति में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीकेटीसी पूर्व मुख्य कार्याधिकारी रह चुके बीडी सिंह को उनके दीर्घकालिक अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दोबारा चारधाम यात्रा और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के लिए मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।