बसुकेदार। रूद्रप्रयाग में लगातार हो रहे गुलदार के हमले में एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
रुद्रप्रयाग जिले में गुलदार के हमलों की घटनाएँ कई हुई हैं, जनपद की तहसील बसु केदार, जहाँ एक महिला के घास लेने के दौरान गुलदार ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गई।
नैणी पौंडार गांव में पहले भी दो बछड़ों और एक महिला पर गुलदार के हमले हो चुके हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत है और वह वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।
इससे पूर्व भी गुलदार तीन महिलाओं को शिकार बना चुका है।