गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी सहित अधिकतर इलाकों में फिलहाल धूप खिली है। फिर भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 6 सितंबर शनिवार को प्रदेश के देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना है वहीं, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी , चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जबकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले सहित मैदानी इलाकों में धूप और छांव के बीच कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मानसून एक्टिव, 9 सितंबर से आएगी तेजी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में मानसून फिलहाल पूरी तरह एक्टिव है। उन्होंने बताया 6 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 9 सितंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश के आसार हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया प्रदेश में सितंबर माह के आखिरी दिनों तक मानसून की गतिविधियां बने रहने की संभावना है।