रुद्रप्रयाग। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता कांग्रेस से रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। हरक सिंह रावत को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से क्लीन चिट मिलने के बाद वह फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से अपने साडू भाई और पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी को वह वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में हरा चुके हैं।
वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं।
विधानसभा चुनाव हार चुके प्रदीप थपलियाल की भी कांग्रेस में अच्छी पकड़ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हरक सिंह रावत पर दांव खेलती है या प्रदीप थपलियाल पर!
यहां बता दें कि पूर्व रुद्रप्रयाग विधायक हरक सिंह रावत लगातार उनके द्वारा रुद्रप्रयाग मे विकास को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों और कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से हरक सिंह रावत दावेदारी कर रहे हैं, ऐसे में पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस और ब्लॉक प्रमुख रह चुके प्रदीप थपलियाल के सामने चुनौतियां आना तय है। हालांकि प्रदीप थपलियाल का भी क्षेत्र में अच्छा जनाधार है।