कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पहाड़ियों को कहे गए अपशब्दों को लेकर प्रदेश भर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
इसी कड़ी में अब जनता ने लोक गायक मंगलेश डंगवाल को भी साधना शुरू कर दिया है।
मंगलेश डंगवाल ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थन में दो कार्यक्रम भी कर चुके हैं।
जिसमें वह तथाकथित अपने आप को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा चुके हैं। हालांकि नाम उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया।
प्रेमचंद अग्रवाल और शंभू पासवान की नज़दीकियों के चलते पहाड़ी समाज द्वारा वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने गाना, जो उन्होंने सरकार के खिलाफ लिखा था, प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो डालकर उसे अपलोड किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।