नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में सुबह झील में एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराता मिला, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। शव की पहचान आयारपाटा निवासी अनिल के रूप में हुई है।
घटना तल्लीताल स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप की है, जहां लोगों ने झील में शव देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसआई भावना बिष्ट व चीता कांस्टेबल राजकुमार कंबोज मौके पर पहुंचे।
स्थानीय नाव चालकों और नागरिकों की मदद से पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।