उत्तराखंड को अपने ‘पार्ट विशेष’ पर रखने वाले विवादित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का पुत्र भी अब विवादों में आ गया है। बिगड़ैल पिता के लाडले पुत्र ने अब पूर्व मुख्य सचिव के बेटे पर हाथ उठाया है।
दरअसल देहरादून में एक हाई-प्रोफाइल मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर कांस्टेबल राजेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में इस्तेमाल बोलेरो वाहन को सीज कर लिया है।
ओवरटेक विवाद बना झगड़े की वजह
पीड़ित आर. यशोवर्धन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैसेफिक मॉल के पास पीछे से आ रही कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। सड़क संकरी होने के कारण वह साइड नहीं दे पाए।
आरोप है कि मसूरी डायवर्जन पहुंचते ही एक सफेद लैंड क्रूज़र और बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मारकर रोक लिया। लैंड क्रूज़र से उतरे व्यक्ति और साथ में मौजूद पुलिस गनर ने उन्हें गाड़ी से खींचकर जमकर पिटाई कर दी।
यशोवर्धन के अनुसार गनर राजेश सिंह ने उन्हें सड़क पर गिराया और कई बार लात-घूंसे मारे।
एक अन्य व्यक्ति ने उनके चालक को पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि उनके शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी गई, जो गंभीर अपराध है। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
गनर निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कार में मौजूद लोगों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और पुलिस गनर राजेश सिंह के रूप में हो गई है।









