खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोपी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन न्यायिक हिरासत मे जेल में बंद था। जहां बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
अब अस्पताल की नर्स और डॉक्टर ने उन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज करा रहे खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर अस्पताल स्टॉफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। स्टाफ नर्स ने इस संबंध में शिकायत पीएमएस को सौंप दी है। वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों से भी अभद्रता हो रही है। इससे पहले चैंपियन का इलाज कर रही सीनियर महिला डॉक्टर से भी चैंपियन ने अभद्रता की थी। लेकिन बावजूद इसके पूरा अस्पताल प्रबंधन खामोशी साधे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अफसर चैंपियन के आगे नतमस्तक से दिख रहे हैं। वहीं महिला स्टाफ नर्स ने बताया कि चैंपियन लगातार स्टाफ से अभद्रता कर रहे हैं। मैंने इस संबंध में शिकायत दे दी है। अब आगे अस्पताल प्रबंधन को एक्शन लेना है।