रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गौला बाईपास रोड स्थित स्लाटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच का है। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान है कि उसकी उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है।