पिथौरागढ़। रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की लगातार कार्रवाई जारी है। किसी कड़ी में विजिलेंस ने पिथौरागढ़ में तैनात एक रिश्वतखोर कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला जिले के डीडीहाट तहसील का है, यहां तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
विजिलेंस की टीम ने तीन घंटे तक रिश्वतखोर कानूनगो से पूछताछ करते हुए उसके आवास की तलाशी ली । स्थानीय निवासी ने जमीन संबंधी मामले के निपटारा करने के नाम पर कानूनगो के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में की थी। जानकारी के मुताबिक नगर के तहसील वार्ड निवासी दीपक सिंह डसीला ने कुछ दिन पूर्व भवन निर्माण शुरू किया । कानूनगो नारायण सिंह कठायत उक्त भूमि को बेनाप बताकर उसे आए दिन परेशान कर रहा था। मामले का निपटारा करने के नाम पर आरोपी कानूनगो ने उससे 40 हजार रिश्वत देने की पेशकश की। जब लंबे समय तक रिश्वत नहीं दी गई तो वह आए दिन उसे कानूनी कार्रवाई के नाम पर धमका रहा था। पीड़ित ने परेशान होकर कानूनगो की शिकायत विजिलेंस में की थी। जिसके बाद हल्द्वानी विजिलेंस की टीम को प्राथमिक जांच में मामला सही लगा तो कानूनगो पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हुई ।
बृहस्पतिवार को टीम डीडीहाट पहुंची, पीड़ित जब कानूनगो को 40 हजार रुपये की रिश्वत देने उसके डीडीहाट स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।