रविवार रात हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का घना गुबार आसमान में साफ दिखाई दे रहा था।
घटना के वक्त फैक्ट्री में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जो आग लगने के बाद से अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा, लेकिन अभी तक उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर देर से पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं बाल्टियों और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स के कारण आग और तेजी से फैलती गई।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फैक्ट्री में मौजूद रसायन और केमिकल इस आग को और अधिक खतरनाक बना रहे थे।
अधिकारियों को आशंका है कि अंदर मौजूद कुछ केमिकल्स विस्फोटक प्रकृति के हो सकते हैं, जिस कारण अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है।
इस घटना के बाद इब्राहिमपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल फैल गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौके से दूर रहें और घबराएं नहीं। साथ ही मेडिकल टीमों और एंबुलेंस को भी क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपचार प्रदान किया जा सके।
प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक से सभी सुरक्षा मानकों और लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि फैक्ट्री में अग्निशमन उपकरण या तो पर्याप्त नहीं थे या सही स्थिति में नहीं थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी और क्या फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम थे या नहीं!