पिथौरागढ़। बारिश के बाद सड़कों के बंद होने से राजस्थान के चार युवा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने हिमनगरी हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचे। परीक्षा देने के बाद ये सभी युवा हेलीकॉप्टर से ही वापस भी लौट गए। इस परीक्षा को अटेंड करने के लिए इन युवाओं को 40 हजार रुपये से अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ी।