टीएचडीसी ने वर्षा से अतिरिक्त जल एकत्रित हो जाने से उसे छोड़ने की बात कही है। जिससे निचले क्षेत्रों में नदियों में रात में अप्रत्याशित रूप से जल बढ़ सकता है।
वर्तमान में कोटेश्वर बाँध पॉवर हाउस से 666… क्यूमेक्स प्रवाह छोड़ा जा रहा है | ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के फलस्वरूप जलाशय स्तर में वृद्धि को नियंत्रित करने हेतु कोटेश्वर स्पिलवे से अतिरिक्त लगभग 215 .. क्यूमेक्स (कुल प्रवाह 881… क्यूमेक्स) छोड़ा जा रहा है।
कोटेश्वर बाँध से अतिरिक्त 100 क्यूमिक्स पानी स्पिलवे गेट से छोड़ना प्रस्तावित है जिससे लगभग कुल प्रवाह 1000 क्यूमिक्स हो जाएगा।
रात्रि 10 बजे के बाद कोटेश्वर बांध स्पिलवे से अतिरिक्त 130 क्यूमिक्स प्रवाह छोड़ा गया है, फलस्वरूप कोटेश्वर बांध पावर हाउस एवं स्पिलवे गेट से लगभग कुल 1130 क्यूमिक्स पानी छोड़ा जाएगा। जिसके दृष्टिगत टिहरी/ पौड़ी/ ऋषिकेश/ हरिद्वार में लोगों को नदियों के किनारे न जाने एवं जिला प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।