बागेश्वर जिले में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की इलाज के अभाव में हुई मृत्यु ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है।
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त को तत्काल प्रभाव से पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से यह संकेत मिलते हैं कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि
“जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मामले में किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही या उदासीनता सामने आती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि ऐसी घटनाएं न दोहरें, इसके लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं की सघन समीक्षा की जाए। उन्होंने अधिकारियों से जन समस्याओं को गंभीरता से लेने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।