धर्मनगरी हरिद्वार ने बीते दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। आरोप है कि एक मां ने अपने दो दोस्तों से अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का गैंग रेप कराया था। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनका दूसरा दोस्त फरार चल रहा था, उसे पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता है।
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में 13 साल की बच्ची के पिता ने तहरीर दी थी। उन्होंने अपनी पत्नी, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य दोस्त पर बेटी से गैंग रेप का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और पीड़िता का मेडिकल भी कराया। प्राथमिक जांच और मेडिकल में आरोपी की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हरिद्वार एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
बता दें कि, पीड़िता के माता-पिता विवाद के कारण अलग-अलग रहते है। आरोपी महिला बेटे तो पिता के साथ छोड़ गई थी, लेकिन बेटी के अपने साथ ले गई थी। जब बेटी पिता के पास आई तो गुमसुम सी रहने ली। पिता ने इसका कारण पूछा तो उसने पूरी कहानी बता दी। इसके बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी।