उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के औंगी के बाद अब हीना गांव में भी भालू के हमले से बचने के लिए भागी एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर भालू की हमले की यह दूसरी घटना है।
ग्रामीणों ने बताया कि हीना गांव की अंबिका (27) पत्नी अंकित असवाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थीं। झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। भालू से बचने के लिए वह दौड़ीं, इसी दौरान पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। अन्य महिलाओं ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। गांव के विजयपाल मखलोगा ने बताया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव गांव लाए और प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सप्ताह भर के भीतर यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पूर्व भी एक महिला भालू के दर से भागते हुए खाई में जाग री थी जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।









