बीते सोमवार को ऋषिकेश इंदिरा नगर निवासी धर्मवीर सिंह का पालतू लैबराडोर नस्ल का कुत्ते को अस्पताल चपरासी द्वारा चार इंजेक्शन लगाए गए थे, लापरवाही में लगाए गए इन इंजेक्शनों से कुत्ते की आकस्मिक मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत धर्मवीर के भांजे हर्ष सिंह रावत द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को लिखित दी गई है। जिसमें उनके द्वारा आरोपी चिकित्सक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यहां बता दें कि बीते सोमवार को पशु मालिक द्वारा कुत्ते को राजकीय पशु चिकित्सालय में इलाज हेतु लाया गया था, लेकिन मौजूद पशु चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित नहीं थे, जिस कारण फार्मासिस्ट द्वारा चपरासी के माध्यम से कुत्ते को चार इंजेक्शन लगवाए गए, जिस कारण कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद से पशु प्रेमियों में अस्पताल प्रबंधन के प्रति रोष व्याप्त है। पशु प्रेमियों का कहना है कि पूर्व में भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है।
पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय सिंह बिष्ट ने कुत्ते की हत्या के दोषी अस्पताल कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।








