हरिद्वार। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी प्रदेश भर में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बीते मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में भीषण जनहानि हुई है, लेकिन भारी बारिश के चलते अब मैदानी क्षेत्रों में भी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। आज बुधवार को हर की पैड़ी स्थित भीम गोडा मंदिर के नजदीक भी भूस्खलन हुआ है, जिसमें कई श्रद्धालु बाल-बाल बच्चे हैं। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत के मुंह से किस प्रकार यह श्रद्धालु बचे।