चमोली। जनपद सहित गढ़वाल मंडल में लगातार भालू और गुलदार के हमले में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां विद्यालय भवन से छठी कक्षा में पढ़ रहे छात्र को भालू ने अध्यापकों की मौजूदगी में कक्षा घसीट लिया।
जूनियर हाई स्कूल हरिशंकर पोखरी विद्यालय में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भालू आ धमका। भालू छात्र को 30 मीटर तक घसीट कर झाड़ियां में ले गया। तभी आठवीं में पढ़ रही छात्रा दिव्या ने साहस दिखाते हुए भालू के हमले से सहपाठी को छुड़वाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनपट
विद्यालय के प्रधानाचार्या उपेंद्र सति ने बताया कि छात्र आरव पुंडीर सिंगली, मोली गांव का रहने वाला है।
हरिशंकर गांव स्थित अपने नेनीहाल में रहकर पढ़ाई करता है।
जब वह विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था तो दो भालू अचानक से विद्यालय कक्ष के भीतर घुस चुके थे।
इससे पहले बच्चे कुछ समझ पाते छोटा भालू आरव पर झपट पड़ा और उसे खींचकर झाड़ियां में ले जाने लगा।
इसी बीच छात्रा दिव्या भालू की ओर दौड़ पड़ी, और पत्थर फेंकते हुए भालू से आरव का बचाव करने लगी। जिस कारण आरव की जान बच गई है। सभी ग्रामीणों ने इस बहादुर बालिका दिव्या को सम्मानित किया है।
वहीं विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।






