हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर मारपीट के मामले में लीगल सप्लीमेंट्री रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर आभास सिंह, जो करीब एक माह पहले मसूरी से रुड़की सिविल अस्पताल में स्थानांतरित हुए थे, शनिवार रात इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने उन्हें 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस टीम के मुताबिक, डॉक्टर आभास सिंह ने एक मारपीट में घायल व्यक्ति से लीगल सप्लीमेंट्री रिपोर्ट तैयार करने के बदले 30 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया।
योजना के तहत शिकायतकर्ता को शनिवार देर शाम सिविल अस्पताल बुलाया गया। डॉक्टर आभास को ब्लड बैंक के पास बुलाकर जैसे ही केमिकल लगे हुए 20 हजार रुपये दिए गए, विजिलेंस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद विजिलेंस टीम डॉक्टर को उनके सरकारी आवास पर ले गई, जहां तलाशी ली गई और घंटों पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर देहरादून ले जाया गया।









