उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र माना गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 57 मजदूर दब गए हैं। यह मजदूर सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे थे। इनमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि बाकी 47 मजदूरों की तलाश जारी है।
मौसम खराब होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं। पिछले दो दिनों से उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार बर्फबारी भी जारी है।
आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकालने और रास्ता खोलने की लगातार जारी हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत तमाम बचाव दल रवाना हो चुके हैं। लगातार राहत और बचाव कार्य भी जारी है।
2021 का दर्दनाक एवलांच इस घटना ने 2021 में चमोली जिले में हुए एक अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान चली गई थी।
वर्तमान में, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें शामिल हैं। क्षेत्र में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।