देहरादून। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया क़ि देर रात आमोद पैन्यूली की पुत्री द्वारा उनके पिता का देर रात हार्ट अटेक के कारण निधन हो जाने का दुखद समाचार दिया और बताया कि सुबह हरिद्वार मॆं अन्तिम संस्कार हेतु सुबह जाएंगे।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती को पूरी जानकारी मिलने पर उन्होंने सभी आंदोलनकारियों को उनके निधन की सूचना भेजी तो सभी इस घटना से बेहद दुःखी हुए।
आमोद पैन्यूली अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्री को छोड़ गये हैं। हरिद्वार में अन्तिम संस्कार कै दौरान उनके भतीजे एवं पुत्री ने मुखाग्नि दी।
मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती के साथ चन्द्रकिरण ने बताया क़ि वह राज्य आन्दोलन के समय से ही जुझारू रहें और प्रत्येक बन्द चक्का जाम एवं जेल भरो आंदोलन मॆं महत्वपूर्ण भूमिका रही वह राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुये थे।
पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान व एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी के साथ मंच के महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा क़ि वह हमेशा मुस्कराते हुये सभी से मिलते थे और आंदोलनकारी मंच के प्रत्येक कार्य मॆं हमेशा तन मन धन से योगदान देते थे।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।









