देहरादून। अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर अंकिता हत्याकांड की आड़ में सोशल मीडिया पर आम लोगों को भड़काने, एआई टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल और ब्लैकमेलिंग करने जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं। इसलिए देहरादून पुलिस अब इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने जांच अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उर्मिला के सभी पिछले सोशल मीडिया वीडियो और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की गहराई से जांच की जाए। नेहरू कॉलोनी पुलिस की ओर से इस मामले में सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गोड ने उर्मिला पर पहले से मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। आरती ने बुधवार को नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज दूसरे मुकदमे में कहा है कि उर्मिला पिछले मुकदमे की वजह से उनके खिलाफ अनाथ शराब वीडियो बना रही है, एआई से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रही है। साथ ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है।







