जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड से पौंठी ग्राम पंचायत निवासी जीतराम पौंठियाल को दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर फैलोशिप पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है।
लंबे समय से सामाजिक सरकारों से जुड़े जीतराम ने गरीब, असहज , असहाय लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में समय-समय पर जनता को अवगत किया जाता रहता है।
41वें राष्ट्रीय दलित सम्मेलन पंचशील आश्रम दिल्ली में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
इस मौके पर भारतीय दलित अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल पाल सिंह ने कहा है कि जीतराम पौंठियाल द्वारा यह सम्मान पाना समूचे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि जीतराम पौंठियाल ने जखोली विकासखंड के कैलाश बांगर से इण्टर व महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से पोस्ट ग्रेजुएशन की है।
वहीं इस सुखद अवसर पर क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने ने उनके मंगल जीवन की कामना की है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।









