देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अपने आगामी चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 6 सितंबर 2025 को परिणाम घोषणा के साथ संपन्न होगी।
सीएयू ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को साधारण सदस्यों और जिला सदस्यों की नामावली जारी कर दी गई थी। इसके बाद अब नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 29 और 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। नामांकन दाखिल करने वालों की सूची 30 अगस्त को शाम 7 बजे जारी की जाएगी।
नामांकन पत्रों की जांच 31 अगस्त को की जाएगी और वैध उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम 5 बजे घोषित कर दी जाएगी। वैध उम्मीदवारों के खिलाफ आपत्तियां 31 अगस्त से 2 सितंबर तक दर्ज की जा सकेंगी, जिन पर निर्णय 3 सितंबर को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि 1 से 3 सितंबर तय की गई है।
निर्वाचन रोल 31 अगस्त को प्रारंभिक रूप से जारी होगा, जिस पर आपत्तियां तीन सितंबर तक दर्ज कराई जा सकेंगी। अंतिम निर्वाचन रोल 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे प्रकाशित होगा।
चुनाव के लिए अंतिम उम्मीदवारों की सूची 3 सितंबर की शाम 7 बजे जारी की जाएगी। मतदान 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना उसी दिन शाम 3 बजे कर दी जाएगी।