मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी द्वितीय सत्र के दौरान संबंधित विभागों से जुड़े सवालों के उत्तर देने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अधिकृत किया,
मुख्यमंत्री कार्यालय से इसके जारी हुए आदेश,
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र की शुरुआत 19 अगस्त (मंगलवार) से होगी,
इस सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले सभी विधायी एवं संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने तथा आवश्यक कार्यों के लिए मंत्री सुबोध उनियाल को प्राधिकृत किया गया है।
इस पद को पहले ऋषिकेश से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संभाल रहे थे, लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था।
अब धामी सरकार ने यह पद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दिया है।