एतद्वारा सूचित किया जाता है कि राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023′ के लिए विज्ञप्ति सं0-37/06/रा०दु०ग०प०/ गोपन-01/2023-24 दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 द्वारा चयन परिणाम घोषित किया गया था। उक्त विज्ञप्ति द्वारा राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक के 04 पदों का चयन परिणाम मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 1218 (एस०/एस०) ऑफ 2024 मनाली चौधरी व अन्य में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 10.07.2024 के अनुपालन में सील्ड बन्द लिफाफे में रखा गया था। तद्क्रम में स्पेशल अपील संख्या 285/2025 मनाली चौधरी व अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम आदेश दिनांक 15.10.2025 के अनुपालन में उक्त 04 पदों के सापेक्ष प्रश्नगत परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निम्न अभ्यर्थियों को श्रेष्ठताक्रम में चयनित किया गया है:-











