हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां कि 16 दिन पहले एक दंपति का विवाह हुआ था।
घर में हंसी खुशी का माहौल था। लेकिन अचानक दूल्हे की मौत से
पूरे घर में मातम छा गया। हल्द्वानी में कुछ दिन पहले हुए विवाह का दुःखद अंत हो गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में मंगल पड़ाव सब्जी मंडी के मशरूम कारोबारी मोहम्मद इमरान उम्र 30 वर्ष की हार्ट फेल होने से मौत हो गई। बुधवार देर रात अचानक सीने में तेज दर्द उठा। आनन-फानन में परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इमरान का विवाह 5 नवंबर को इंदिरा नगर निवासी रफीक की बेटी से हुआ था। 8 नवंबर को उन्होंने रिसेप्शन भी दिया था। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक आई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। इमरान अपने पिता खुर्शीद अहमद के साथ सब्जी मंडी में मशरूम का कारोबार करते थे। वह अपने माता-पिता और चार बहनों को रोता-बिलखता छोड़ दिया।
इस घटनाक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।









