हल्द्वानी। उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम सड़क किनारे संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा मिलने पर माहौल अचानक गरम हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गये तथा पथराव व तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। माहौल बेकाबू हो गया। आक्रोशित भीड़ ने बरेली रोड पर पथराव शुरू कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। उग्र भीड़ ने एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला कर अंदर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रेस्टोरेंट को तत्काल बंद कराया। अराजक तत्वों ने एक कार में भारी तोड़फोड़ कर दी। एक ऑटो चालक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग कर भीड़ को तितरबितर किया। कई उपद्रवी भाग निकले, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया।
घटना के तत्काल बाद एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस द्वारा आसपास के CCTV कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अंग लेकर आता दिखाई दिया। स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यह संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया। तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इसपर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस ने जानवर की अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण एवं अग्रिम कार्रवाई कर रही है









