रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अमर तलाब में तड़के एक तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट के होलसेल गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में रजनीश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र कुणाल पुंडीर की 100% झुलसने से मौत हो गई।
कैसे लगी आग, अभी साफ नहीं
घटना की सूचना रात करीब 2 बजे फायर स्टेशन रुड़की को मिली। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, लेकिन क्षेत्र की गली संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर अंदर नहीं जा सका। इसके बाद फायर यूनिट ने मिनी हाई-प्रेशर टेंडर की मदद से होजरील लाइन बिछाकर आग पर काबू पाना शुरू किया।








