राजधानी देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित एक एटीएम बूथ के अंदर से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना गुरुवार देर शाम सामने आई, जब शव से तेज बदबू आने लगी और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
तीन दिन तक क्यों नहीं पता चला? पुलिस ने बताई वजह
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्राथमिक तौर पर पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक संभवतः कोई नशेड़ी था, जो ठंड या किसी अन्य कारण से एटीएम बूथ के अंदर चला गया और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, जिस बैंक का यह एटीएम था, वह अक्सर खराब रहता था। खराब होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल करने के लिए बूथ के अंदर कम ही जाते थे। यही वजह रही कि कई दिनों तक अंदर शव होने की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई।
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस कर रही शिनाख्त
इस घटना से सहारनपुर चौक और आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर के इतने व्यस्त इलाके में एक एटीएम के अंदर कई दिनों तक शव का पड़ा रहना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।











