देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के
प्रदेश सचिव हिमांशु चमोली पर लगे धोखाधड़ी आरोप और एक पीड़ित युवक द्वारा वीडियो वायरल कर आत्महत्या किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी की तर्ज पर एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किया है। जिस पर उसने कुछ कंपनियों और उसके लोगों पर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत की थी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि पैसों के लिए जान देकर ही कार्रवाई होनी है तो वह भी यह कदम उठाएगा। उसने इस मामले में देहरादून जनपद के पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के मुताबिक मामले की पहले जांच कराई गई थी। संबंधित वीडियो का संज्ञान लिया गया है और मामले में उचित कार्रवाई के लिए गहन जांच कराई जा रही है।