रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर के जाफरपुर गोलीकांड मामले में 5 रुपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार होने पर एसएसपी ने टीम को 5 रुपये का नोट देकर पुरस्कृत किया। एसएसपी ने कहा कि इनामी आरोपी को पकड़ने में पांच नंबर का अहम सहयोग है। 5 पुलिस कर्मियों की टीम ने मंगलवार शाम 5 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में दाखिल किया है।
एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते 12 अक्तूबर की रात जाफरपुर क्षेत्र में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर 50 राउंड से अधिक फायर किए थे। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 13 लोगों को नामजद किया। दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसमें से पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इसमें से दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों पर जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, मनमोहन सिंह और ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम यूपी निवासी साहब सिंह उर्फ साबी पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इस एक इनामी एक आरोपी मनमोहन सिंह गोपी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था