हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कंट्रोवर्सी में फंसे पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी हरिद्वार में एसआईटी के सामने पेश हुए है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने सुरेश राठौर से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के लिए सुरेश राठौर को एसओजी कार्यालय बुलाया गया था।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कंट्रोवर्सी मामले में सुरेश राठौर पर हरिद्वार के बहादराबाद और झबरेडा थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा दो मुकदमे देहरादून के नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाने में भी दर्ज है। चारों मुकदमों में सुरेश राठौर को हाईकोर्ट से राहत मिली चुकी है। हाईकोर्ट ने सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद सुरेश राठौर आज 9 जनवरी को हरिद्वार में एसआईटी के सामने पेश हुए।
एसआईटी पूछताछ के बाद सुरेश राठौर ने पूरे मामले को साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि ऑडियो प्रकरण के पीछे उर्मिला सनावर की साजिश है। ऑडियो की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए. उर्मिला ने कांग्रेस के इशारे पर उन्हें बदनाम किया है। राठौर ने कहा कि सच सामने आने पर सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।








