अगस्तमुनि विकासखंड मे सोमवार सायं 7 बजे करीब भालू ग्राम सभा कमसाल के सिमार (ऐंटा) में घर की रसोई में रोटी पका रही महिला को भालू ने खेतों में खींच कर ले गया।
लोगों के हो-हल्ला मचाने पर 32 वर्षीय पूनम देवी राणा को तीन खेतों के नीचे बमुश्किल छुड़ाया गया।
खबर लिखने जाने तक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हालांकि महिला के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।








