देहरादून उत्तराखंड सरकार ने 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रदेश भर में सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सभी स्कूल बंद रहेंगे।
राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अवकाश की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग और अन्य विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित तिथि को सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह जयंती सिख समाज के लिए विशेष महत्व रखती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर श्रद्धालुओं को पर्व मनाने की सुविधा प्रदान की है।







